Sardar Udham Trailer Released: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आने वाली मोस्ट अवेटिड फिल्म सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही मिनटों में ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
2 मिनट 29 सेकेंड के इस ट्रेलर में सरदार उधम सिंह की जिंदगी की झलक देखने को मिलती है, सरदार उधम के रूप में विक्की कौशल जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी सरदार उधम सिंह के अपने देशवासियों की मौत का बदला लेने के मिशन पर केंद्रित है, जिनकी 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
फिल्म में विक्की के अलावा शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन भी अहम भूमिकाओं में हैं जबकि अमोल पाराशर स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे. फिल्म 16 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें :नेपोटिज्म पर बोलीं Sonakshi Sinha, कहा- स्टार किड्स को भी फिल्मों से निकाला गया लेकिन वो...