एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने नेपोटिज्म पर सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि इस तरह स्टार किड्स पर बहस बेकार है. स्टार किड्स को भी कई फिल्म प्रॉजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा. सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने भी कई बार फिल्में गंवाईं और यह जॉब का एक हिस्सा है.
सोनाक्षी ने कहा कि स्टार किड्स किसी के पास रोने नहीं जाते हैं. लेकिन लोग इसके बारे में बात नहीं करते हैं. कोई बात नहीं, सब के साथ होता है. इससे निपटो, डूड. यही लाइफ है. गिरे हुए दूध के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है.
सोनाक्षी ने ये भी कहा कि , 'अपने काम पर ध्यान दें, कड़ी मेहनत करें. हर नए प्रोजेक्ट को अपना पहला प्रोजेक्ट मानें. पहले दिन जितनी कोशिश की थी, उतना ही करें और मुझे लगता है कि तभी आगे बढ़ सकेंगे.'
ये भी पढ़ें : Shweta Tiwari अस्पताल में हुईं भर्ती, Abhinav Kohli ने कहा- खूबसूरत दिखने के चक्कर में हुईं बीमार