AIADMK से निष्कासित और दिवंगत CM जयललिता की सहयोगी वी. के. शशिकला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वे फिलहाल ICU में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते उन्हें बेंगलुरु के बोरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया.