Maharashtra Vidhan Sabha में सोमवार को जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद BJP के 12 विधायक (MLA) एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया. जिन विधायकों पर कार्रवाई की गई है उनके नाम हैं- संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरिश महाजन, अतुल भटखल्कर, पराग अलवणी, हरीश पिंपले, राम सातपुते, जयकुमार रावल, योगेश सागर, नारायण कूचे और कीर्ति कुमार. इन पर आरोप है कि इन्होने पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ बदसलूकी की और बात गाली-गलौच तक पहुंच गई.
हालांकि पूर्व सीएम और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस अपने विधायकों का बचाव करते नजर आए और उन्होंने इस कार्रवाई को गलत बताया. फडणवीस के मुताबिक गाली किसने दी ये कैमरे में कैद है और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.