बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर को है. इस फेज में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए 1464 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में जदयू के लिए अच्छी-खासी संख्या में अपने पास की सीटिंग सीट बचाने के लिहाज से अहम है. पहले चरण में JDU के 35 प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं दूसरे चरण में पार्टी ने सबसे अधिक 43 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. बाकी के 37 उम्मीदवार तीसरे चरण में अपनी किस्मत आजमाएंगे. 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार की JDU ने इन 43 सीटों में से 30 सीट अपने नाम की थी. बता दें 2015 के विधानसभा चुनाव में JDU का गठबंधन लालू यादव की पार्टी RJD से था. बिहार JDU के अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पहले चरण में बिहार के मतदाताओं के रुख से हम उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि दूसरा चरण हमारे लिए स्वाभाविक रूप से मजबूती लेकर आएगा.