प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए संसद में 'आंदोलनजीवी' शब्द का इस्तेमाल किया. इसपर विपक्ष मोदी पर हमलावर है. अब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान की आलोचना की है. भूषण ने ट्वीट कर कहा है कि- जो कल तक कहते थे कि मैंने अपना राजनीतिक करियर आंदोलन करके बनाया है, वो आज हमारे किसानों को नीचा दिखाने के लिए उन्हें 'आंदोलन जीव' कह रहे हैं.