फिओरेंटीना फुटबॉल क्लब ने Serie A के एक अहम मुकाबले में गत चैंपियन यूवेंटस को 3-0 से हरा दिया. करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इस मैच में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. यूवेंटस की इस सीजन में यह पहली हार है. इस हार के बाद यूवेंटस की टीम अंक तालिका में 13 मैचों में 25 अंको के साथ चौथे पायदान पर खिसक गई है.