सोमवार को बंगाल में सातवें चरण (7th Phase) का मतदान संपन्न हो गया. निर्वाचन आयोग (Election Commission) के अनुसार इस चरण के मतदान में कुल 75.06 फीसदी वोटिंग हुई और प्रदेश की 34 विधानसभा सीटों के 11,376 मतदान केंद्रों पर मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्वक रहा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला और इसके बाद उन्होंने विक्ट्री साइन भी दिखाया.
चुनाव आयोग ने एक बयान में बताया कि इस चरण में 5,982 मतदान केंद्रों यानी लगभग 52.58 फीसदी सेंटर्स पर वेबकास्टिंग के जरिये नजर रखी गई. साथ ही ये भी जानकारी दी गई कि अब तक हुए सात चरणों के मतदान में कुल 332.94 करोड़ रुपये नकद एवं अन्य चीजें जब्त की गईं हैं.