बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)इस वक्त अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग में बिजी हैं. और अब पठान में उनके लुक की पहली झलक सामने आ चुकी है. सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, ये तस्वीर तब ली गई जब शाहरुख बुधवार को एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद शाहरुख शाम लगभग 4:30 बजे सेट्स पर पहुंचे. यहां शाहरुख के आने से पहले सिक्यॉरिटी काफी टाइट कर दी गई थी. शाहरुख ब्लैक टीशर्ट और लंबे बालों में नजर आए.
ये भी देखें:Aryan Khan क्रूज़ ड्रग्स केस में जबरन वसूली के अबतक नहीं मिले सबूत, ANI ने पुलिस सूत्रों से दी जानकारी
शाहरुख को देख उनके फैंस काफी खुश हैं. पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड के किंग खान गायब चल रहे हैं. अक्टूबर में उनके बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan)पर ड्रग्स का मामला दर्ज जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. शाहरुख खान पिछली बार दिसंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आए थे. तब से शाहरुख की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसलिए फिल्म 'पठान' का सभी को इंतजार है.