दो दिनों के दौरे पर शनिवार को बंगाल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने ममता सरकार पर वार और जनता को लुभाने का पूरा प्रयास किया. देश में जारी किसान आंदोलन के बीच अमित शाह मिदनापुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन करने पहुंचे. इससे पहले स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के परिवार वालों से भी मुलाकात की. जिसे लेकर बोस के परिवार ने खुशी जताई और कहा कि पहली बार किसी पार्टी ने सम्मान दिया है. वहीं पश्चिम मिदनापुर में रैली करते हुए शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा ठोंका. उन्होंने कहा कि जब रिजल्ट घोषितक होंगे तो बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी. शाह ने जनता से कहा कि आपने करीब 3 दशक कांग्रेस को दिए, 27 साल कम्युनिस्ट को और 10 साल ममता दीदी को दिए अब 5 साल बीजेपी को देकर देखिए. हम बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बना देंगे.