बंगाल चुनाव में रवीन्द्रनाथ टैगोर की भी एंट्री हो चुकी है, इसे लेकर मंगलवार को दूसरे दिन संसद में भी सियासी वार-पलटवार हुए. अधीर रंजन चौधरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने लोकसभा में दो तस्वीरें दिखाईं, और कहा कि टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं बैठा था, बल्कि पहले नेहरू और राजीव गांधी बैठ चुके हैं. दरअसल सोमवार को अधीर रंजन ने आरोप लगाया था कि अपने हालिया शींतिनिकेतन दौरे में अमित शाह गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठे थे. इसपर शाह ने विश्वभारती के उपकुलपति का पत्र दिखाते हुए कहा कि मैं जहां बैठा था वहां कोई भी बैठ सकता है, अलबत्ता उन्होंने उस कुर्सी पर बैठे हुए पंडित नेहरू की तस्वीर दिखाई, तो दूसरी तस्वीर राजीव गांधी की दिखाई जो टैगोर के सोफे पर बैठकर चाय पी रहे हैं. इसके बाद शाह ने चौधरी को नसीहत दी कि सदन में कोई बात करने से पहले तथ्यों को जांच लेना चाहिए.