बिहार विधान परिषद की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और VIP के मुकेश सहनी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत और बीजेपी और जेडीयू के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सीएम नीतीश कुमार ने दोनों उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने शाहनवाज हुसैन को मंत्रिमंडल में शामिल करने के सवाल पर कहा कि यह तो आगे की बात है. हालांकि कैबिनेट विस्तार से जुड़े सवाल पर सीएम नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा कि सब आप लोग जान ही रहे हैं.