शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathan) और सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) एक बार फिर चर्चा में हैं. इन फिल्मों को लेकर खबर आ रही है कि रिलीज से पहले ही 'पठान' और 'टाइगर 3' 200 करोड़ में बिक चुकी हैं. ये शाहरुख खान और सलमान खान का स्टारडम ही है कि रिलीज से पहले ही दोनों की फिल्में ने लंबी चौड़ी कमाई कर ली है.
लेट्स ओटीटी ग्लोबल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. ट्वीट में बताया गया है कि Amazon Prime Video ने 'पठान' और 'टाइगर 3' के पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार प्राप्त कर लिए हैं. अमेजन ने दो मेगा बजट एक्शन थ्रिलर के लिए यश राज फिल्म्स के साथ 8 हफ्ते की विंडो डील की है.
यानी ये फिल्में थियेटर में रिलीज होने के बाद OTT प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएंगी.
ये भी देखें : Raveena Tandon ने बताया उनकी और सलमान की होती थी खूब लड़ाई, साथ काम करने से कर दिया था इंकार