बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इंटरनेशनल T20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट (highest wicket-taker) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शाकिब ने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की. शाकिब के नाम अब 89 मैचों में 108 विकेट हैं, जबकि लसिथ मलिंगा 107 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं. स्कॉटलैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में शाकिब ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मैच में शाकिब ने दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी देखें । T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, बंगाल टाइगर हुए ढेर