रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने IPL सीजन 13 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार IPL की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. इस बीच KKR को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा को टी20 में टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनाया गया तो ये भारतीय क्रिकेट का दुर्भाग्य होगा. गंभीर ने कहा कि आपको किसी को परखने का पैमाना एक ही रखना होगा. अगर हम धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान कहते हैं, जो कि वह हैं, तो वह इसी आधार पर कहते हैं कि उन्होंने दो वर्ल्ड कप जीते हैं और दो IPL जीते हैं. गंभीर ने कहा कि रोहित ने 5 बार IPL जीता है. अगर उन्हें टी20 क्रिकेट की कप्तानी नहीं मिलती तो यह शर्म की बात है.