Tendulkar & Rahul Gandhi on Shami's trolling: पाकिस्तान से T20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला बुरी तरह हारने के बाद ट्रोल्स ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं. पहले रोहित, कोहली और भुवनेश्वर को ट्रोल किया. लेकिन हद तो तब हो गई जब धर्म का एंगल देते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को निशाना बनाया गया.
अब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) समेत तमाम बड़े खिलाड़ियों ने इन घटिया ट्रोल्स को करारी फटकार लगाई है. तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत बहुत से नेता भी पूरी तरह शमी के सपोर्ट में उतर आए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने शमी के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा- "जब भी हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं तो हम हर उस शख्स का सम्मान करते हैं जो टीम इंडिया का प्रतिनिधत्व कर रहा हो. मोहम्मद शमी एक प्रतिबद्ध और वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. उनका भी खराब दिन हो सकता है, जैसा कि हर खिलाड़ी के साथ होता है. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं."
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया- "मोहम्मद शमी के खिलाफ ऑनलाइन अटैक काफी चौंकाने वाला है और मैं उनके साथ खड़ा हूं. वो एक चैंपियन हैं और जो भी इंडिया की कैप पहनता है उसके दिल में इंडिया इस ऑनलाइन भीड़ से ज्यादा बसता है. शमी आपके साथ खड़ा हूं, अगले मैच में दिखाओ जलवा."
तो हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) बोले- "जो लोग मोहम्मद शमी के बारे में घटिया बातें कर रहे हैं, उनसे मेरी एक ही विनती है. आप क्रिकेट ना देखें, और आपकी कमी महसूस भी नहीं होगी."
क्रिकेट के बड़े नामों के साथ साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट करते हुए ट्रोल्स को निशाने पर लिया, उन्होंने कहा - "मोहम्मद शमी हम सब आपके साथ हैं. ये सब लोग नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि इन्हें किसी ने भी प्यार नहीं दिया. इन्हें माफ कर दीजिए."
ये भी पढ़ें| New IPL Teams: लखनऊ और अहमदाबाद होंगी IPL की दो नई टीमें, RPSG ग्रुप ने खरीदी लखनऊ फ्रैंचाइजी