देश के पूर्व कृषि मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों पर चिंता प्रकट की है. शरद पवार ने शनिवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए एक के बाद एक 6 ट्वीट्स किए. पवार ने दावा किया कि ये तीनों कृषि कानून MSP पर उल्टा प्रभाव डालेंगे और मंडी व्यवस्था को कमजोर कर देंगे. पवार ने कहा कि एमएसपी को कहीं अधिक मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने ने ट्वीट किया कि सुधार लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. एपीएमसी या मंडी प्रणाली में सुधारों के खिलाफ कोई भी व्यक्ति दलील नहीं देगा, लेकिन इस बहस का यह मतलब नहीं है कि इस प्रणाली को कमजोर या नष्ट किया जाए.