चौथे टी20 में भारत की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने कहा कि आखिरी ओवर में रोहित (ROHIT SHARMA) भाई की सलाह मेरे काफी काम आई. शार्दुल के मुताबिक लास्ट ओवर (LAST OVER) में दबाव के समय चार बॉल खराब होने के बाद रोहित भाई ने मुझसे कहा कि तुझे अपने प्लान के साथ गेंदबाजी करनी होगी.
रोहित भाई ने कहा कि क्वालिटी गेंदबाजी पर शॉट लग सकते हैं लेकिन एक गेंद ऐसी भी होगी जिससे बैट्समैन पैनिक होगा और बड़ा शॉट खेलते वक्त गलती करेगा. शार्दुल को रोहित ने कहा कि कभी भी बल्लेबाज के शॉट्स को लेकर खुद को जज मत करना.