Congress President: पंजाब में चल रहे सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने पार्टी में तुरंत नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है. तिरुअनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा कि कांग्रेस को तत्काल नया अध्यक्ष मिलना चाहिए. उन्होंने कहा है कि पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में और अधिक ऊर्जा की जरूरत है, और ये तभी संभव होगा जब पार्टी को उसका स्थायी अध्यक्ष मिलेगा. थरूर ने आगे कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अभी तक पार्टी का नेतृत्व बहुत अच्छे तरीके से किया है. अब वह खुद से ही पद छोड़ना चाहती हैं, इसलिए एक नए नेतृत्व को जल्द से जल्द पद संभालना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के नेतृत्व की भूमिका में वापस आने के इच्छुक हैं तो इसे जल्द ही होना चाहिए ताकि वो पार्टी को एक साथ लेकर आगे बढ़ें और आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को रोकने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर सके.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के 2 साल बाद भी अब तक कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष (Full Time President) नहीं मिल सका है. थरूर कांग्रेस के उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल पार्टी में बदलाव लाने के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था.