शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के मामले में फैंस से लेकर बॉलीवुड के कई कलाकार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. इस बीच एक्टर शेखर सुमन ने भी सोशल मीडिया के जरिए किंग खान की फैमिली को सपोर्ट किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि मुश्किल वक्त में कैसे शाहरुख उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने शाहरुख-गौरी को सपोर्ट करते हुए लिखा कि ऐसे मुश्किल वक्त में पैरेंट्स के लिए चीजें आसान नहीं होती.
शेखर सुमन ने लिखा कि 'शाहरुख और गौरी के लिए मेरा दिल रोता है. एक पैरेंट के तौर पर मैं समझ सकता हूं कि इस वक्त उनपर क्या गुजर रही होगी. माता-पिता के लिए ऐसा वक्त कतई आसान नहीं रहता है.'
वहीं इस बीच उन्होंने पुरानी यादों का जिक्र करते हुए लिखा 'जब मैंने अपने बड़े बेटे आयुष को खोया था तो तब सिर्फ शाहरुख ही अकेले एक्टर थे जो फिल्मसिटी में मुझसे मिलने के लिए आए थे. उन्होंने मुझे गले लगाया और दुख जताया था. इस वक्त वो जिन हालात से गुजर रहे हैं उसे देखकर मैं बेहद दर्द महसूस कर रहा हूं.'
ये भी पढ़ें : Bear Grylls संग Ajay Devgn के शो का टीजर हुआ रिलीज, जानिए कब होगा शो का प्रीमियर