सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर 'शेरशाह' (Shershaah) की रिलीज के बाद से लोग फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बेस्ड इस बायोपिक का सिद्धार्थ ने एक BTS (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे टीम ने करगिल वॉर को रीक्रिएट किया.
वीडियो में सिद्धार्थ आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं और हाई-ऑक्टेन ऐक्शन करते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- 'करगिल युद्ध को रीक्रिएट करते हुए. यह सीन खासतौर पर विक्रम बत्रा के कैरेक्टर को ध्यान में रखते हुए दर्शकों के लिए फिल्माया गया ताकि उन्हें पता चल सके कि रियल लाइफ में किस तरह हमारे भारतीय जवान चुनौतियों को फेस करते हैं. मिलिट्री गन फायरिंग और ग्रेनेड हैंडलिंग पर कई ड्रिल्स के बाद हम असल लोकेशन्स पर शूट कर रहे थे. सी लेवल से 12 हजार फीट ऊपर सांस ना ले पाना काफी नैचुरल था, फिर भी इंडियन आर्मी इससे भी ऊपर की चोटी पर तैनात रहती है.'
ये भी पढ़ें : Bell Bottom: फिल्म का नया गाना 'तुम आओगे' हुआ रिलीज, इमोश्नल कर देगा अक्षय का ये सॉन्ग