साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का चुना जाना अभी बाकी है. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे शिखर धवन के ऊपर वनडे टीम से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में गब्बर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. धवन ने अबतक खेले चार मैचों में महज 44 रन बनाए हैं और एक मैच में वह अपना खाता तक नहीं खोल सके हैं.
Rohit Sharma: कप्तानी पर छिड़ी बहस के बीच रोहित शर्मा ने यूं दिया आलोचकों को करारा जवाब
धवन को सबसे बड़ा खतरा ऋतुराज गायकवाड़ से है, जो इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले चार मैचों में 145 की औसत से 435 रन कूट चुके हैं. वहीं, बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा रहे वेंकटेश अय्यर को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उनके मुताबिक वेंकटेश का साउथ अफ्रीका जाना लगभग पक्का है और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में उनको मौका देना का यह बेस्ट चांस भी है.