दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने ऑक्सीजन की ऑपूर्ति के लिए चलाए जा रहे मिशन ऑक्सीजन को 20 लाख रुपये डोनेशन देने का एलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की वो आईपीएल में मिलने वाले सभी व्यक्तिगत अवार्ड्स की धनराशि भी इस काम के लिए देंगे. धवन ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. धवन ने लिखा कि हम सभी अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं, हमें इस वक्त एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और ये समय की मांग है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं 20 लाख रुपये का दान करूंगा. इसके साथ ही सभी मैच के बाद के व्यक्तिगत प्रदर्शन पुरस्कारों से भी जो पैसा कमाऊंगा, वो मैं मिशन ऑक्सीजन के माध्यम से ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने में दूंगा.