महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Mharashtra CM Uddhav Thackeray) के खिलाफ बयानबाजी केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (BJP's Narayan Rane) को महंगी पड़ गई. नासिक में BJP के दफ्तर पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. पत्थरबाजी का आरोप शिवसेना कार्यकर्ताओं (Shiv sena activist) पर लगा है. वहीं मुंबई में राणे के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिवसैनिकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. शिवसैनिकों ने मंगलवार को महाराष्ट्र के 17 शहरों में उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. मुंबई में दादर इलाके में शिवसैनिकों ने नारायण राणे के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में नारायण राणे की तस्वीर के साथ कोबंडी चोर लिखा हुआ है जिसका मतलब है- मुर्गी चोर.
दरअसल, नारायण राणे ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ ही उन्हें 'थप्पड़' तक मारने की बात कह डाली थी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: CM के निजी सचिव ने खुद तुड़वाया अपने बंगले का अवैध हिस्सा