NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चली बातचीत के बाद ऐसी चर्चा शुरू हो गई कि महाराष्ट्र की सियासत में कुछ उलटफेर हो सकता है. हालांकि पीएम मोदी और शरद पवार की मुलाकात पर शिवसेना का कहना है कि राज्यसभा सांसद शरद पवार राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं इसी वजह से उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है. महाराष्ट्र में सब कुछ ठीक चल रहा है और एनसीपी के मंत्रियों को जितनी छूट महाविकास अघाड़ी गठबंधन में मिली है उतनी कभी नहीं मिली.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीपी प्रमुख कांग्रेस नेताओं से नाराज है और विवाद यहां तक पहुंच गया है कि पवार ने नाना पटोले की शिकायत कांग्रेस आलाकमान से की है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटोले ने पार्टी की तरफ से अगला चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया था. उनके इसी बयान पर पवार ने दिल्ली से पूछा है कि क्या वो अकेले लड़ने का मन बना चुके हैं?