शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई सेना भारतीय इलाके में नहीं घुसी तो फिर वापस कैसे लौट रही है. दरअसल, शिवसेना की प्रतिक्रिया रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के उस दावे के बाद सामने आई जिसमें उन्होंने कहा कि चीन के साथ जारी विवाद सुलझ गया है और चीनी सेना ने LAC से पीछे हटना शुरु कर दिया है. शिवसेना ने कहा कि पीएम मोदी दो महीने पहले कर रहे थे कि चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं की और अब वे चीन द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जा छोड़ने की बात कह रहे हैं.