शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में एक लेख के जरिए गैर भाजपा शासित राज्यों के राज्यपालों पर एक गंभीर आरोप लगाया है. पार्टी के नेता संजय राउत के लिखे इस लेख में उन्होंने ऐसे राज्यों में नियुक्त राज्यपालों की तुलना 'दुष्ट हाथी' से की है. राउत ने लिखा कि इन हाथियों के महावत दिल्ली में बैठे हैं और ये प्रजातांत्रिक व्यवस्था, कानून, राजनीतिक संस्कृति को अपने पैरों तले कुचल नई परिभाषा गढ़ रहे हैं. लेख में आरोप लगाया गया कि ऐसे राज्यों में केंद्र सरकार राज्यपालों के मार्फत यहां की चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार और राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी के रिश्ते तल्ख ही रहे हैं और कोशयारी समय समय पर राज्य सरकार के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं. शिवसेना पहले भी प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से भगत सिंह कोशयारी पर निशाना साधती रही है.