महाराष्ट्र में ठाकरे मेमोरियल (Thackrey Memorial) के शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से दूध और गौमूत्र से कथित शुद्धिकरण करने का मामला सामने आया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा वहां केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के दौरे के बाद किया गया. गुरुवार को राणे बाल ठाकरे के मेमोरियल गए थे जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मेमोरियल का शुद्धिकरण किया. दरअसल शिवसैनिक नारायण राणे के ठाकरे मेमोरियल जाने का पहले से ही विरध कर रहे थे, उनका कहना है कि राणे ने बालासाहेब ठाकरे को धोखा दिया है और इसीलिए उन्हें उनके मेमोरियल में जाने का अधिकार नहीं है. दरअसल राणे बाल ठाकरे के नजदीकी माने जाते थे और 1999 में वो महाराष्ट्र के सीएम भी रहे. हालांकि बाद में वो कांग्रेस और फिर साल 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. राणे कई सालों तक लगातार उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: DTC Bus: केजरीवाल और मोदी सरकार फिर आमने सामने, 1000 बसों की खरीद में केंद्र ने CBI जांच की करी सिफारिश