RJD नेता शिवानंद तिवारी ने एक बार फिर सोनिया गांधी को मश्वरा देते हुए उन्हें पुत्र मोह से बाहर आने की हिदायत दी है. तिवारी ने एक बयां जारी कर कहा कि राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है. जनता की बात तो छोड़ दीजिए, उनकी पार्टी के लोगों का ही उनपर भरोसा नहीं है. इसलिए जगह-जगह के लोग कांग्रेस पार्टी से मुंह मोड़ रहे हैं और सोनिया जी कामचलाऊ अध्यक्ष के रूप में किसी तरह पार्टी को खींच रही हैं. वहीँ कांग्रेस ने तिवारी के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए मांग कि है के RJD उन पर कार्रवाई करे.