साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए छोटी पार्टियों को मिलाने में जुटे अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी. शिवपाल यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 2022 में किसी से झुककर गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हम छोटे-छोटे दलों को जोड़ेंगे और किसी एक बड़े दल के साथ गठबंधन करेंगे. बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को गठबंधन करने और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था.