उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सियासी पार्टियों के बीच गठबंधन करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. शनिवार को AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया शिवपाल यादव की मुलाकात हुई. ये मुलाकात आजमगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान हुई. इन दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. ओवैसी से मुलाक़ात पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि बीजेपी को हराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें एक हों. . बता दें कि ओवैसी और शिवपाल यादव एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए शनिवार की शाम माहुल कस्बे में पहुंचे थे.