महाराष्ट्र समेत देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिवसेना ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. शनिवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना (Saamna) में एक एडिटोरियल में कहा गया कि भले महामारी के जन्म के लिए चीन जिम्मेदार हो, लेकिन भारत में कोरोना की सेकेंड वेव (Second Wave) के लिए चुनाव आयोग और केंद्र ही जिम्मेदार है.
लेख में आगे लिखा गया कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां से वायरस पूरे देश में 500 गुना तेज़ी से फैला. सेना ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला साधते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार ने
चुनाव प्रचार पर कम ध्यान देकर वायरस के खिलाफ़ लड़ाई की ओर ज्यादा ध्यान दिया होा तो हालात इतने खराब ना होते.