बंगाल के चुनाव में एक और नए राजनीतिक खिलाड़ी की एंट्री हो गई है. शिवसेना ने इस बार पश्चिम बंगाल चुनाव के मैदान में उतरने का फैसला किया है.रविवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया. बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. प. बंगाल में चुनाव से पहले ही सियासी पारा काफी गर्म है. टीएमसी नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने की रोज खबरें आ रही हैं. वहां कांग्रेस और लेफ्ट ने साथ लड़ने का फैसला किया है, हालांकि टिकटों पर माथा पच्ची जारी है वहीं AIMIM बंगाल चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी है.