इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer injured) कंधे में लगी चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्हें ये चोट पहले वनडे मैच के दौरान लगी थी. जब फील्डिंग के दौरान उनके बाएं कंधे की हड्डी खिसक गई. जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के लिए श्रेयस ने डाइव लगाई थी जिसके बाद वो मैदान पर ही दर्द से कराहते दिखे थे. श्रेयस की जगह अब किसे मौका दिया जाएगा ये अभी साफ नहीं है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 26 मार्च (Ind Vs Eng Second ODI) को खेला जाएगा.