लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जमाकर अपनी काबिलियत से हर किसी को परिचित करा दिया है. कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में 105 रनों की शानदार इनिंग खेलने के बाद अय्यर ने सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद कहा है. दरअसल, अय्यर के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के शुरुआती दिनों में सूर्यकुमार मुंबई के कप्तान थे और उन्होंने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लगातार चार मैच में फ्लॉप होने के बावजूद बैक किया था.
पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नए कप्तान, टिम पेन ने लिया क्रिकेट से ब्रेक
अय्यर ने 'बीसीसीआई टीवी' से बातचीत करते हुए कहा कि उनको लगा था कि लगातार फ्लॉप होने के चलते वह उस समय टीम से बाहर हो जाएंगे. कानपुर का यह मैदान अय्यर के लिए हमेशा से खास रहा है. इससे पहले साल 2014 में कानपुर के इसी मैदान पर अय्यर ने सेंचुरी जमाई थी.