हाल में बीजेपी ज्वॉइन करने वाले टीएमसी के पूर्व विधायक शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को मंजूर कर लिया. अब वे विधायक नहीं हैं. इसकी जानकारी खुद शुभेंदु अधिकारी ने दी. दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शुक्रवार को टीएमसी के पूर्व विधायक शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था और इसे संविधान के प्रावधानों और सदन के नियमों के खिलाफ बताते हुए उन्हें सोमवार को पेश होने को कहा था. हालांकि सोमवार को मिलने के बाद और शुभेंदु अधिकारी की सहमति जानने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक पद से उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया.