पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले बुधवार को टीएमसी में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था. शुभेंदु के जल्द ही भाजपा में शामिल होने की खबरें हैं. गुरुवार को ही TMC विधायक जितेन्द्र तिवारी ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि तिवारी भी शुभेंदु की तरह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हाल ही में उन्होंने आसनसोल नगर निगम बोर्ड के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दिया था और ममता सरकार पर केंद्रीय फंड नहीं देने का आरोप लगाया था.