TMC चीफ ममता बनर्जी को अधिकारी परिवार एक और झटका दे सकता है. BJP में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी के पिता और TMC के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर मुझे न्योता दिया गया और मेरे बेटों ने इसकी अनुमति दी, तो मैं PM मोदी की जनसभा में शामिल होऊंगा. PM मोदी की रैली 20 मार्च को कांठी में है. रविवार को शिशिर अधिकारी के साथ BJP सांसद लॉकेट चटर्जी की मुलाकात के बाद सियासी चर्चा और तेज हो गई. बता दें कि उनके दो बेटे शुभेंदु और सौमेंदु अधिकारी पहले ही BJP में शामिल हो चुके हैं. उधर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने कहा है कि शिशिर दा हाल के समय में काफी हद तक निष्क्रिय रहे हैं...हम उनसे अपनी उम्र का ध्यान रखते हुए दल-बदल के खेल में शामिल नहीं होने का अनुरोध करेंगे.