TV की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर की वजह से बुधवार मंगलवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस पर उनके एक्स हस्बैंड अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है, वहीं उनके वजन घटाने पर चुटकी भी ली है.
अभिनव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे और मेरे लड़के के आपस में मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है जो कोर्ट में चल रही है, पर भगवान करे कि श्वेता जल्दी से तंदरुस्त हो जाएं. एक्टर बेचारे आप सबके सामने सुंदर बनने के चक्कर में और आप सबका और ज्यादा प्यार पाने के लिए, जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं. कम से कम खाना खाते रहते हैं और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है.'
ये भी पढ़ें : मम्मी Kareena Kapoor छोटे बेटे जेह को गोद में लिए हुईं स्पॉट, तस्वीरें वायरल
वहीं श्वेता की टीम की तरफ से बताया गया है कि श्वेता रिकवर हो रही हैं और जल्द घर लौटेंगी. श्वेता हाल ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) में नजर आई थीं. बता दें कि श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली काफी वक्त से अलग रह रहे हैं. फिलहाल श्वेता और अभिनव के बीच बेटे रेयांश की कस्टडी का केस चल रहा है.