सर्च इंजन याहू (Yahoo) ने साल 2021 के टॉप सर्च सेलेब्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का नाम है. सबसे ज्यादा लोगों ने सिद्धार्थ को सर्च किया है वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का नाम दूसरे नंबर है. जबकि तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम तीसरे नंबर पर है.
इसके अलावा कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता पुनीत राजकुमार का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल है. वहीं पांचवे नंबर पर दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का नाम है. सबसे ज्यादा सर्च की गई पर्सनैलिटीज की लिस्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम सातवें नंबर पर है.
वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो इस लिस्ट में करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम टॉप पर है. वहीं कटरीना कैफ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हैं. लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं आलिया भट्ट तो पांचवें नंबर पर दीपिका पादुकोण ने अपनी जगह बनाई है.
बता दें कि इसी साल दिलीप कुमार, सिद्धार्थ शुक्ला और और पुनीत राजकुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
ये भी देखें : Ranveer Singh और Alia Bhatt के साथ दिल्ली में नाइट आउट करते दिखे Karan Johar, वायरल हुईं तस्वीरें