पंजाब कांग्रेस में विवाद जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे. प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के (Navjot Singh Sidhu) सलाहकार प्यारे लाल गर्ग और मालविंदर सिंह सोशल मीडिया पर कश्मीर को लेकर भारत विरोधी पोस्ट और इंदिरा गांधी की विवादास्पद तस्वीर साझा करने को लेकर निशाने पर आ गए हैं.अब सिद्धू के इन दोनों सलाहकारों पर गाज गिर सकती है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि इन दोनों के बयान आशंकाओं से भरे हैं, लेकिन अगर उन्होंने ये बयान दिए हैं तो कार्रवाई की जाएगी. हरीश रावत ने आगे कहा कि ये सलाहकार कांग्रेस की ओर से नियुक्त नहीं किए गए, अगर ऐसा कोई व्यक्ति निजी राय जाहिर करता है तो इससे पार्टी का क्या संबंध है,लेकिन इसके बाद भी हम इसकी जांच करा रहे हैं,
दरअसल पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि कश्मीर, एक अलग देश था और भारत-पाकिस्तान ने उस पर अवैध कब्जा किया था. मालविंदर माली पर इंदिरा गांधी का कथित रूप से विवादित कार्टून भी सोशल मीडिया पर शेयर करने का भी आरोप है, वहीं अमरिंदर सिंह इस पूरे विवाद से बेहद खफा हैं तो मनीष तिवारी ने तो इन सलाहकारों को पार्टी से हटाने की ही मांग उठा दी है. हालांकि इस हो-हल्ले के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू एकदम खामोश हैं,
ये भी पढ़ें: IIT प्रोफेसर का दावा- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर, लगातार कम होगा संक्रमण