किसान आंदोलन और पश्चिम बंगाल में गर्माते सियासी पारे के बीच दिल्ली में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने मुलाकात की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच किसान आंदोलन और पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी चुनाव पर बात हुई. साथ ही शरद पवार ने संकेत दिए हैं कि 30 दिसंबर तक अगर किसानों को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला तो आगे की रणनीति तय करेंगे. बता दें सरकार और किसानों के बीच अब बातचीत फेल ही रही हैं और अगले दौर की बातचीत के लिए सरकार ने 30 दिसंबर का दिन प्रस्तावित किया है