Sleep deprivation: रात में नहीं आती है नींद! कई हेल्थ रिस्क का कारण बन सकती है नींद की कमी

Updated : Mar 10, 2023 19:14
|
Editorji News Desk

Anchor link: कल्पना कीजिए कि आप बिस्तर पर गए और बिस्तर पर पड़ते ही आपको गहरी नींद आ गई. ये सुनने में थोड़ा अनरियल यानि अवास्तविक लग रहा होगा...है ना! खासकर युवाओं के लिए तो ये सिर्फ कल्पना ही हो सकती है. दिन भर की थकावट के बाद भी इनके लिए रात में सो पाना मुश्किल होता है. अब तो ऐसी स्थिति भी है कि थकावट और नींद की कमी (Sleep deprivation) का मुद्दा इंटरनेट पर पॉपुलर मीम ट्रेंड बना हुआ है. इन मीम्स पर हम हंसते भी खूब है और उसे खुद से रिलेट भी करते हैं. लेकिन सच तो ये है कि इन मीम्स की असलियत के बारे में सोचना भी बेहद जरूरी है.

यह भी देखें: Power Nap Benefits: समझिए नींद का साइंस, पावर नैप से मिलेगी स्ट्रेस कम करने में मदद 


हम पूरी रात जागते हैं या देर से सोते है तो इससे हम हर समय थका थका फील करते हैं. इसके अलावा, फोन पर बेवजह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को (PE) स्क्रॉल करना, वेब शो और सीरीज़ देखना या सुबह तक काम करते रहना. ये सभी नींद की कमी का कारण है जो हमारे शरीर पर गंभीर असर डालते हैं. ये स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक हो सकता है आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही हेल्थ रिस्क के बारे में.

कैंसर का खतरा
जॉन हॉपकिंस मेडिसिन (John Hopkins Medicine) की रिपोर्ट बताती है कि रात भर काम करने से हमारा मेलाटोनिन का स्तर कम हो जाता है जिससे कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने में मदद मिलती है. नींद की कमी कैंसर को मारने वाली कोशिकाओं (cancer killing cells) को 70 प्रतिशत तक कम कर देती है जिसकी वजह से हमें खतरा अधिक रहता है.

यह भी देखें: बहुत अधिक और बहुत कम नींद लेने से दिल की बीमारी का खतरा: स्टडी

मानसिक स्वास्थ्य
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के मुताबिक, नींद की कमी के पीछे का एक कारण तनाव और चिंता हो सकता है. ये हमें चिड़चिड़ा बना देता है और हम दिन भर तनाव में रहते हैं. लंबे समय तक ऐसी स्थिति बने रहने से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं

मोटापे का खतरा अधिक
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन की स्टडी के मुताबिक, जब हम कम सोते हैं और पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो हमारे शरीर का मेटाबॉलिज़्म बिगड़ जाता है. नींद की कमी मोटापा और डायबिटीज के खतरे को बढ़ा सकती है. क्योंकि एनर्जी कम होने की वजह से अधिक शुगर वाला खाना हमें आकर्षित करता है जो वज़न बढ़नेता एक और कारण है.

खराब वर्क परफॉर्मेंस
अगर हमें रात में अच्छी नींद नहीं आती है तो ये निश्चित रूप से हमारे वर्क परफॉर्मेंस पर असर डालता है. पर्याप्त नींद नही लेने से ये आपके दिमाग के काम करने की क्षमता को प्रभावित करता है. जिससे आपको काम को अच्छे से कर पाने में मुश्किल होती है जिससे चिंता और तनाव भी बढ़ता है.

यह भी देखें: क्या कोरोना ने बदल दिया है आपका स्‍लीप पैटर्न? जानिये नींद पर क्‍या पड़ा है कोविड-19 का असर

इन सभी को देखते हुए हमारी सलाह है कि आप अपनी नींद को प्राथमिकता दीजिए. काम, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मेस और नेटफ्लिक्स जैसे चैनल अगले दिन का इंतजार कर सकते हैं. इन सबके बजाय बिस्तर पर जाने से पहले नहा ले और एक किताब पढ़ें. यकीन मानिये इन आदतों का आपकी नींद की क्वालिटी पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. इसीलिए इन आदतों को अपनाइये और पूरी नींद लीजिए.

और भी देखें: क्या आपको भी हर समय लगती है थकान और नींद? जानें इसके कारण और उपचार 

और भी देखें: इन लक्षणों से पहचानें कहीं आपको भी तो नहीं नींद से जुडी बीमारी 

और भी देखें: इन योगासनों से आएगी अच्छी नींद, तनाव भी होगा कम

healthSleepstressmental healthinsomnia

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास