मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. स्मिथ को अश्विन ने अपना शिकार बनाया. जीरो पर आउट होने के साथ ही स्मिथ के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. दरअसल, स्मिथ पहली बार भारतीय टीम के खिलाफ जीरो पर आउट हुए हैं. हालांकि सीरीज में अभी तक स्मिथ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.