ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चौथे टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्मिथ बोले कि लॉकडाउन के बावजूद हम टीम इंडिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलना चाहते हैं. स्मिथ ने कहा कि हम खिलाडी़ हैं और हमसे जहां बोला जाएगा हम वहां खेलेंगे, हमें सिर्फ फैसले का इंतजार है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने टीम इंडिया को कड़े क्वारंटीन नियमों में रियायत देने के लिए शुक्रवार को आपस में बात भी की.