भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट (pink ball test) में अपना पहला शतक जड़ा है. मंधाना का ये पहला शतक कई मायनों में खास है. उन्होंने विदेशी सरजमीं पर अपने शतक का खाता खोला है. मंधाना ने 170 गेंद खेलते हुए 18 चौके और एक छक्के की मदद से सेंचुरी पूरी की.
मंधाना पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत की ओर से शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बनी हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली (Virat Kohli) है. जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ये मुकाम हासिल किया था.
इसके अलावा, मंधाना टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर सिक्स लगाने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर भी बनीं. बता दें कि 18 साल में डेब्यू करने वाली स्मृति मंधाना ने अपने पहले टेस्ट मैच में भी अर्धशतक जड़ा था.