केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Smriti Irani ) को सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली से डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि सोनिया (Sonia) को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस ने इसे ओछी राजनीति बताया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद हर बार दिशा के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से होता है. हालांकि सवाल ये है कि क्या विपक्षी पार्टियों की दोनों नेता एक मंच पर साथ आकर काम करेंगी.
बता दें कि सोनिया के मजबूत किले में स्मृति ईरानी की एंट्री ऐसे वक्त में हुई है जब राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक गलियारों में स्मृति की एंट्री को रायबरेली में बड़ी सेंध लगाने के तौर पर भी देखा जा रहा है. गौरतलब है कि समृति ईरानी ने कुछ इसी अंदाज में 2014 में अमेठी में अपनी जड़ें जमानी शुरु की थीं और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटखनी दी थी.