उत्तर प्रदेश के दौरे पर गए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी और उनपर स्याही फेंकने को लेकर AAP ने योगी सरकार पर हमला बोला है. पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा- योगीजी, हमारे MLA सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे. उन पर स्याही फिंकवा दी और फिर उन्हें ही गिरफ़्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज़्यादा ख़राब हैं क्या? कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो? वहीं संजय सिंह ने कहा - आदित्यनाथ सरकार की तानाशाही चरम पर है. आम आदमी पार्टी ने स्कूल, अस्पताल की बदहाली का सवाल उठाया तो आदित्यनाथ जी ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया है.