महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनके दामाद समीर खान को गिरफ्तार कर लिया है. समीर खान 200 किलो ड्रग जब्त करने एक मामले को लेकर एनसीबी ने बुधवार कोसमीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया था.बताया जारहा है कि एनसीबी ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में कूरियर से गांजा जब्त किया था और आगे की कार्रवाई में करण सजनानी, राहिल फर्नीचरवाला, शाइस्ता फर्नीचरवाला और राम कुमार तिवारी को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. इसी जांच के दौरान बांद्रा में रहने वाले समीर खान का नाम सामने आया, जिसे पूछताछ के लिए बुलाया गया.बताया जाता है कि समीर से 10 घंटे पूछताछ की गई समीर खान की शादी, नवाब मलिक की बेटी निलोफर के साथ हुई है.