कांग्रेस में बदलाव का लेटर बम फोड़ने वाले नेताओं से सोनिया गांधी मिलेंगी, खबर है कि ये बैठक शनिवार को होगी. पार्टी लीडरशिप पर सवाल उठाने और संगठन में बदलाव को लेकर पत्र लिखने वाले 23 असंतुष्ट नेताओं में से 5-6 मुख्य नेताओं से शायद सोनिया मिलेंगी. कहा जा रहा है कि कमलनाथ ने इस बैठक के आयोजन में अहम भूमिका निभाई है. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी का फिलहाल कोई फुल टाइम अध्यक्ष तक नहीं है, एक के बाद एक पार्टी को चुनावों में करारी हार मिल रही है. लिहाजा बहुत से वरिष्ठ नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, मुकुल वास्निक, पी चिदंबरम भी इनमें शामिल हैं.